बुलंदशहर : अहार में चल रही लीला में कैकेई मंथरा संवाद तक की लीला का मंचन सरस्वती रामलीला मंडल सीकरी खानपुर के कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मैदान में भीड़ बढ़ने लगी है।मंडल के दशरथ रेशम पाल, कौशल्या गोपी चंद, कैकेई राजेंद्र सिंह,राम चन्द्रपाल लोधी, सीता रुपकिशोर लक्ष्मण शीशराम , रावण श्याम सिंह कलाकारों ने शानदार ढंग से अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान अध्यक्ष अमित शर्मा, संजय शर्मा, हरिश्चंद्र सिंह, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

The Bible is a remarkable journey through time, culture, and faith – Bible History for Kids: Building Faith Muscles a narrative that spans from the creation of the world to the visions of the future.