बुलंदशहर : में वक्फ बोर्ड का बिल लोकसभा से हुआ पास अब जाएगा राज्य सभा में विपक्ष के एक नासमझ नेता ने संसद में बोल दिया कि इस कानून को मुस्लिम समाज नहीं करेगा स्वीकार तब माननीय गृह मंत्री भारत सरकार आदरणीय अमित शाह जी ने दहाड़ कर कहा कि मान्यवर यह संसद का कानून है स्वीकार करना ही होगा ऐसा सुनकर विपक्ष के मुंह में जम गई दही 370 को लेकर भी अमित शाह जी ने ऐसा ही करारा जवाब दिया था कानून भी लागू हुआ और किसी की जबान से कुछ भी आवाज तक नहीं निकली अलगाववादी नेताओं का कहना था कि खून की नदियां बह जाएंगी एक वर्ष तक वो बड़बोले नजर ही नहीं आए उनको खुदको यह मालूम नहीं रहा कि वो हैं कहां भारत सरकार में माननीय गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी जो बोलते हैं डंके की चोट पर बोलते हैं और बोलते ही नहीं करके भी दिखाते हैं जो करते हैं वो निजी हित में नहीं बल्कि जनहित में होता है वक्फ बोर्ड पर कानून भी बनेगा और लागू भी होगा साथ ही ना मानने वालों या उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी योग गुरु जिला संयोजक भाजपा नेता नरेंद्र बंसल बुलंदशहर[
370 की तरह से ही वक्फ बोर्ड पर भी बनेगा कानून गरीब मुसलमानों के हित का होगा
