अपना शहर

महाशिवरात्रि पर राष्ट्र चेतना मिशन ने निर्धन कन्या का बसाया घर, शादी की समस्त व्यवस्थाओं सहित सुखद गृहस्थ जीवन के लिए भेंट किए उपहार…

बुलंदशहर। हर वर्ष की भांति इस बार भी सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन एवं शिव शक्ति मन्दिर सीकरी के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर निर्धन कन्या विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सराय छबीला निवासी बेहद अभावग्रस्त परिवार की बिटिया को गोद लेकर शादी समारोह संपन्न कराया गया।

राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा सामाजिक सहयोग से महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर ग्राम सीकरी के शिव शक्ति मन्दिर में हर वर्ष संपन्न इस कार्यक्रम में बेहद निर्धन, अनाथ या अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं का घर बसाने के लिए समस्त योगदान किया जाता है।

शिव शक्ति मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस बार ग्राम सराय छबीला निवासी प्यारे जाटव की पुत्री मनीषा के ग्राम गढ़िया मानपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र ऐदल सिंह का विवाह समारोह आयोजित किया गया।

इस पुण्य कार्य में विवाह की समस्त व्यवस्थाओं प्रीतिभोज, वस्त्र, आभूषण, टैंट, बारात आदि के साथ ही नव विवाहित दंपत्ति के गृहस्थ संचालन हेतु फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का सभी सामान कुर्सी, मेज, बैड, गद्दे, कम्बल, बिस्तर, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, टीवी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, पंखा, मिक्सी, प्रेस, घड़ी, 51 बर्तन, 31 साड़ियां, मेकअप किट, दूल्हा-दुल्हन व परिवार के कपड़े, मन्दिर, गिफ्ट पैक आदि भी उपहारस्वरूप भेंट किये गए। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने भारत माता का चित्र प्रदान कर सुखद गृहस्थ जीवन हेतु शुभकामनाएं दीं।

महाशिवरात्रि की संध्या को संपन्न इस भव्य आयोजन में राष्ट्र चेतना मिशन के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक, अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव स्वदेश चौधरी, उपाध्यक्ष कपिल राणा, शिव शक्ति मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, वाल्मीकि समाज खुर्जा के प्रधान सचिन सोनी, राष्ट्र चेतना मिशन दिल्ली के प्रांत संयोजक गौरव चौधरी, सीकरी के ग्राम प्रधान संजय सिंह, फरीदाबाद से राकेश राघव, नरेन्द्र सिंह, पिंटू गुर्जर, विकास सिंह, रवि पाल, प्रिंस पाठक, दुर्गेश शर्मा, सोनू कुमार, राजीव सिंघल, चिराग भारद्वाज, चाहत राजपूत, तुषार अग्रवाल, प्रशांत चक्रवर्ती, उमेश कुमार चौधरी, शिवम अग्रवाल, शुभ पंडित, मनीष कुमार, बॉबी राणा आदि सम्मिलित रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *