अपना शहर

मिशन शक्ति के तहत महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय की अनूठी पहल

बुलंदशहर : महिला सेल पहुंच सुनीता देवी पत्नी सतवीर सिंह गांव सोझना झाया थाना खानपुर ने महिला सेल प्रभारी को बताया उसका पति विदेश में है और सुसराल पक्ष के लोग करते हैं परेशान, सुनीता ने बताया उसकी उम्र 50 वर्ष है और उसकी 3 बैटिया है जिनकी देखभाल व अन्य जिम्मेदारी स्वय सुनीता को उठानी पड़ती है सुसराल से कोई सहयोग न मिलने के कारण व उत्पीड़न के चलते वो काफी परेशान हैं चूंकि सुनीता गांव की अनपढ़ एवं घरेलू महिला है। उसकी आय का कोई श्रोत नहीं है। जिस कारण अपने बच्चों के लालन-पालन करने में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय को सुनीता जीवन से काफी निराश लगी।तब उन्होंने सुनीता में मिशन शक्ति योजना के तहत उसमें शामिल नई ‌उमंग नया जोश भरने के लिए एक दिन का महिला प्रभारी बना कर उससे महिला सेल में आने वाले 7 मामलों की काउंसलिंग कराई।

महिला सेल प्रभारी बनने के उपरांत सुनीता में जीने की एक नई उमंग जागी, सुनीता महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय से इतना प्रभावित हुई कि उनका और उनके समस्त स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा–अब मेरा प्रयास अपनी बैटियो को आप की तरह ही पुलिस में भर्ती कराने का रहैगा। अनपढ़ होने के बावजूद आज मैं स्वयं को काफी मजबूत और गौरंवित महसूस कर रही हूं इससे पहले मुझे नहीं पता था कि महिलाओं के पास इतनी पावर होती है।

वहीं महिला सेल प्रभारी अरुणा रॉय ने बताया- डरी सहमी महिलाओं को इनकी शक्ति का एहसास दिलवाकर उनकी शशक्तिकरण की दिशा में काम करते हुए, जीवन से हताश हो चुकी महिलाओं को मजबूरी की सोच को मजबूती में बदलने का प्रयास हमेशा प्रयास रहता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *