बुलंदशहर : आज जनपद में मुख्यमंत्री के महिला संवाद कार्यक्रम से पूर्व तैयारी को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर की बैठक से महिलाओं की दूरी पर कांग्रेस जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कसा तंज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ ने महिला आरक्षण बिल को यूपी में तत्काल लागू कराने छोटी काशी अनूपशहर को पर्यटन क्षेत्र घोषित कराने व महिलाओं को बराबरी का हक व लख्खी कार्तिक मेला को प्रांतीय मेला का दर्जा दिलाने व धनराशि अवमुक्त कराने की मांग की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ व जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक नगर कार्यालय अनूपशहर पर आहूत की जिसमें उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बुलंदशहर में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध जनपद के पिछड़ते हुए विकास उत्तर प्रदेश व देश की सरकार की महिलाओं के प्रति दोहरी सोच को उजागर करते हुए महिला आरक्षण बिल लोकसभा चुनाव 2024 से ही उत्तर प्रदेश में लागू कर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में महिलाओं को अविलंब 33% आरक्षण देने की मांग करते हुए काफी लंबे समय से आहार अवंतिका देवी अनूपशहर कणृवास नरोरा रामघाट तक ऋषि मुनियों की तपोस्थली रही गंगा के तटीय क्षेत्र छोटी काशी अनूपशहर को पर्यटन क्षेत्र घोषित कर छोटी काशी अनूपशहर में लगने वाले लखी कार्तिक मेला के स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा प्रांतीय मेला घोषित होने की बात कह कर धनराशि आवंटित न कराइ जाने तथा जुमलेबाजी का जिक्र करते हुए जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जनपद बुलंदशहर व प्रदेश में महिलाओं के बराबरी के अधिकार की बात करते हुए महिला आरक्षण बिल के साथ-साथ सभी संस्थाओं में 33% आरक्षण की वकालत करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य में भी महिलाओं को अलग से व्यवस्था करने की मांग की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का आगमन सही मायने में तभी सार्थक होगा जब महिलाओं के प्रति उत्तर प्रदेश व देश की सरकार द्वारा कहे जाने वाली बातें व आदेश धरातल पर लागू होंगे जबकि छोटी काशी अनूपशहर विकास से कोसों दूर है जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने अनूपशहर के माननीय विधायक पर माननीय मुख्यमंत्री के दिनांक 17/10/23 को बुलंदशहर में महिला संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की गई अनूपशहर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर बैठक में महिलाओं की उपस्थिति शून्य के समान रहने पर उनकी महिलाओं के प्रति सोच व महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने के तथा भाजपाइयों से महिलाओं का भरोसा उठ जाने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता बबलू कुरैशी ने की सोनम शर्मा,शिवानी शर्मा,रूपाली अग्रवाल,मीनाक्षी सिंह,गुड़िया सिंह,अमरीन आदि महिलाएं और गणमान्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
