पूर्व सभासद की अगुवाई में बिफरे लोगों ने रुकवाया काम
विधायक संजय शर्मा को कराया मामले से अवगत
औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल
विधायक संजय शर्मा के प्रयासों से कसबे में हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाई जा रही है। रविवार को मौहल्ला सिप्टैनगढी में पेय जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। ठेकेदार द्वारा निर्धारित मानकों का उलंघन करके घटिया सामग्री का उपयोग होता देख मोहल्ले वालों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और उन्होंने एकत्र होकर पूर्व सभासद देवी सरन लोधी के नेतृत्व में हंगामा शुरू कर दिया। देवी सरन लोधी ने ठेकेदार से एस्टीमेट दिखाने को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया। और कहा कि काम ऐसे ही होगा। लोगों ने विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। मामले की जानकारी विधायक संजय शर्मा को देकर कठोर कार्रवाई करने और निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए ही कार्य पूरा कराने की मांग की है।
Language development is a fundamental aspect of a childs growth, playing a pivotal role in their ability to communicate, ребенок не говорит express emotions, and connect with the world around them.