बुलंदशहर : आज रामलीला सभा के तत्वावधान में होने वाली रामलीला का प्रथम मंचन परम्परागत तरीके से नुमाइश मैदान में हुआ,
इसमे गोवर्धन से आए भक्त प्रकाश मंडल ने भगवान रामजन्म, हनुमान जन्म, के साथ में भगवान राम की बाल लीला का बहुत सुंदर मंचन किया गया,राम जन्म पर खूब खुशियां मनाई गई। कलाकारों ने अपनी कला से उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
सभा के अध्यक्ष नीरज जिंदल ने बताया नारद मोह की लीला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक महामंत्री अमित मित्तल कोषाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, प्रभारी दिनेश अग्रवाल,मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग, उपाध्याय सरदार त्रिलोचन सिंह, तरुण मित्तल, महावीर प्रसाद सिंघल सुखदेव आदि संगठनके पदाधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
