बुलंदशहर : आज सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सिकंदराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी को कई मुद्दे पर घेरने का काम किया। अखिलेश यादव ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर के समर्थन में वोट डालने का आग्रह किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने बीजेपी के 400 पार नारे पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जब बीजेपी के लोग कहते हैं 400 पार और उनके नेताओं के बयान आते हैं कि ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे खूबसूरत लोकतंत्र कोई है तो वो भारत का है। साथ ही उन्होंने कहा कि भीमराव अंम्बेडकर ने जो संविधान दिया है अगर सरकार उस पर चलेगी तो किसी भी जाति, धर्म के लोगों के साथ भेदभाव नहीं होगा।इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले में पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी का बैंड बजा दिया है। कोई कल्पना नहीं कर सकता था राजनीति में पॉलिटिकल पार्टी इतना चंदा वसूल कर सकती है। यूपी में पेपर लीक मामले पर उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि नौकरी के सवाल पर जिस तरह पेपर लीक हुए हैं क्या कोई नौजवान कल्पना कर सकता था कि पेपर लीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई एक पेपर लीक नहीं हुआ है जितनी भी परीक्षाएं हुई है सब पेपर लीक हुए हैं। इस सरकार में अबतक 10 पेपर लीक हो चुके हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि बताओ दिल्ली, झारखंड के मुख्यमंत्री पर झूठे मुकदमे लगाए कि नहीं लगाए। हमारी आपकी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के ऊपर भी झूठे मुकदमे लगाए कि नहीं लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन को बचाने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है और इंडिया गठबंधन भारतीय जनता पार्टी का सफाया करने जा रहा है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण में ही पूरे देश की जनता बीजेपी की विदाई करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे दस साल बीजेपी ने केवल लोगों को ठगने का काम किया है। जनता उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश में बीजेपी का सफाया करने जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। अब बीजेपी का सफाया होने से कोई नहीं रोक सकता।

Spread the love