अपना शहर

रामलीला मंचन में अश्लीलता व फूहड़पन से गुरेज करें आयोजक

अनुकृति शर्माशांति समिति की बैठक में वालेंटियर बनाने के निर्देश औरंगाबाद बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल

बुलंदशहर : आगामी नवरात्र एवं रामलीला महोत्सव आयोजन शांति और सद्भावना पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरूवार को थाना परिसर में गणमान्य नागरिकों, रामलीला कमेटियों,काली कमेटियों के सदस्यों की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने कहा कि सभी धार्मिक आयोजन शांति और सद्भावना पूर्वक संपन्न कराये जाने चाहिए। धार्मिक जुलूसों में रामलीला मंचन के समय आयोजकों को शालीनता और नैतिकता का परिचय देते हुए अश्लीलता और फूहड़पन से गुरेज करना चाहिए। भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए प्रत्येक सौ लोगों पर कम से कम एक वालेंटियर तैनात करें जिससे सभी मेले जुलूस आदि आयोजन सुचारू रूप से निर्विघ्न संपन्न हो सकें। उन्होंने आयोजकों को निर्धारित समय सीमा में अपने कार्यक्रम संपन्न करने की भी अपील की। तथा कहा कि जो भी समस्या हो उसे पुलिस प्रशासन को अवगत करायें जिससे त्वरित समाधान कराना संभव हो सके। अनुकृति शर्मा ने महिलाओं का सम्मान करते हुए मिशन शक्ति अभियान का प्रचार प्रसार करने का भी आग्रह किया।
बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने पुलिस से पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन दिया।नायब तहसीलदार सदर ललित नारायण तिवारी, रामलीला अभिनय मंडल के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,एस एस आई मनेन्द्र कुमार, आबकारी निरीक्षक दलीप कुमार वर्मा, व्यापारी नेता हेमंत गुप्ता, अब्दुल्ला कुरैशी, सचिन वर्मा नितिन सिंघल कैलाश चन्द्र सोनी ध्रुव कुमार सिंघल, प्रदीप कुमार बालू, मनोज गुप्ता, मंगल सेन शर्मा हसनैन अब्बास नकवी गौहर अली, सभी काली कमेटियों के सदस्य,बालका व चरौरा मुस्तफाबाद रामलीला कमेटी के सदस्य आदि मौजूद रहे ।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *