बुलंदशहर : में सेन सविता समाज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शिकारपुर विधानसभा के गांव महमूदपुर में सेन युवा राजनीतिक हिस्सेदारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि डॉ यतेंद्र कुमार सेन एवं वरिष्ठ अतिथि सुनील कुमार सेन जिला अध्यक्ष बुलंदशहर डॉक्टर यतेंद्र सेन ने बताया समाज में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए छोटे-छोटे चुनाव लड़ना शुरू करो समाज की एकता पर बल दिया और शिक्षित होने के लिए अनुरोध किया एक दूसरे के काम में साथ देने के लिए अनुरोध किया सेन सविता समाज के साईं बंधुओ ने पटका पहनकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया और एकता प्रबल दिया संगठन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अपील की जिसमें उपस्थित रहे संचालन नितिन कुमार सेन ने किया अरुण कुमार सेन मोनू कुमार सेन प्रशांत कुमार सेन मोहित कुमार सेन लोकेश कुमार सेन जीवन कुमार सेन रामजीलाल सेन टेकचंद सेन आदि उपस्थित रहे
सेन युवा राजनीतिक हिस्सेदारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…