औरंगाबाद : बुलंदशहर थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। संसद में पेश किए जा रहे वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर पुलिस ने कस्बे में शांति और सद्भाव बनाए रखने की कयावद करते हुए यह मार्च निकाला।कस्बे के मेन बाजार सहित गली मौहल्लों में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी प्रभारी नीटू मलिक ने लोगों से संपर्क किया और शांति सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया। साथ ही असामाजिक तत्वों को बाज आने की कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गलत हरकत करते हुए पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च पुख्ता सुरक्षा इंतजाम का दिलाया भरोसा वक्फ बिल के मद्देनजर पर्याप्त चौकसी बरती
