अपना शहर

भक्तों को श्री राम के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा देती है श्री रामलीला : अनिल शर्मा

शिकारपुर : (बुलंदशहर)14 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ शिकारपुर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने विधि विधान से भगवान श्री गणेश की आरती उतार कर किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। वही कमेटी के पदाधिकारी एवं नगर की जनता ने विधायक का माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया। डीएपी इंटर कॉलेज शिकारपुर के सामने रामलीला मैदान में 14 दिन तक चलने वाले रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ गुरुवार शाम को किया गया। महोत्सव का शुभारंभ शिकारपुर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अनिल शर्मा की सनातन धर्म की पद्धति के अनुसार विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा अर्चना एवं फीता काटकर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि रामलीला हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के इस बदलते परिवेश में रामलीला आज भी भारतीय संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं । तत्पश्चात पंडित किशोर बलराम बृजवासी गोवर्धन वृंदावन धाम के कलाकारों ने नारद मोह व श्री राम जन्म लीला का मंचन पूरी भव्यता के साथ शुरू किया। लीला देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए ।श्री राम सेवा समिति द्वारा रामलीला महोत्सव 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिघल सर्राफ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जो 12 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा।
रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष गगन शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर 6:30 बजे रामलीला मैदान से प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा अनेक आकर्षक झांकियों व प्रसिद्ध बैंड बाजो के साथ प्रारंभ होगी। जिसमें श्रीराम जानकी माता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान जी के स्वरूप घोड़ा बग्गी पर विराजमान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघल व उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा पत्रकार आदि ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है। 24 अक्टूबर को विजयदशमी महोत्सव मनाया जाएगा और दोपहर बाद रामलीला मैदान में पुतले दहन किये जाएंगे। 25 को भगवान श्री राम के राजतिलक के बाद रामलीला का समापन होगा। इस अवसर पर रतन प्रकाश पांडे अशोक कुमार मित्तल, कृष्ण कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार शर्मा, डा० मंगलदेव शर्मा, कृष्ण सिंघल सरार्फ, गगन शर्मा, राजकुमार जैन वीरेंद्र कुमार शर्मा , राजेश कुमार शर्मा पत्रकार संजय शुक्ला, नीरज कंसल, सुरेंद्र कुमार मित्तल, मुकेश कुमार, अशोक पाठक पत्रकार, आदि भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *