आजाद पब्लिक स्कूल में जिला जज पंकज कुमार सिंह एवं अपर जिला जज दानिष हसनैन ने छात्राओ को अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर के चलते बाल अधिकारों से अवगत कराया।
बुलंदशहर (संवाददाता) जावेद खान : आज दिनांक 10.03.2023 को आजाद पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता-शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज पंकज कुमार सिंह एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला जज दानिष हसनैन, एडवॉकेट लोकेष शर्मा जी उपस्थित रहे।
इस समारोह का शुभआरम्भ मुख्य अतिथि जिला जज पंकज कुमार सिंह एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला जज दानिष हसनैन, एडवॉकेट लोकेष शर्मा ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य डा नितेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये उनका संक्षिप्त परिचय दिया।
सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि जिला जज पंकज कुमार सिंह को आजाद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वासिक आजाद ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक साक्षरता षिविर जागरूकता कार्यक्रम अर्न्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का मुख्य बिन्दु महिला सशक्तिकरण है। हमारी सरकारे हर पल उन सभी बच्चों के साथ खड़ी है, जो कोई भी अपराध 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पहले ही कर देते है, हमारा संविधान एक नियम के तहत ही 18 वर्ष से कम उम्र के अपराधियों को सजा देने की सलाह देता है, महिला शक्तिकरण के हमारी राज्य सरकारे निरंतर प्रयास कर रही हैं कि हम उन सभी बच्चो को एक मौका प्रदान करें ताकि वो अपनी सजा खत्म करने के बाद एक अच्छी जिन्दगी जी सके उन्हांेने छात्राओं को बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि से एक प्रश्न पूछा कि माननीय हमारे अपने राज्य और जिले में कितनी संस्थाएॅ गरीब और बेसहारा बच्चों के हित में क्या-क्या प्रयास कर रही है तो जवाब में उन्होने बताया कि हम स्वंय सबसे पहले इसके लिए उपस्थित है, हमारी सरकारे इस के लिए बहुत प्रयास कर रहीं है कि इस तरह के सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाए जो कि उनका मूल अधिकार भी है, आज के समय में बहुत सारे बच्चें हमें विभिन्न कारखानों में काम करते दिख जाते है परंतु अगर हम स्वंय सभी आम लोग भी एक जागरूकता के साथ काम करें तो इन सभी बच्चों को उनका अधिकार दिला सकते है। आने वाले समय में इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सकता है। जिस देश में स्वयं लोगो को आजादी हो सरकार चुनने की उस देश को वेलफेयर राज्य कहा जाता है। इन देशों में खुद का लिखित संविधान होता है।
अंत में स्कूल चेयरमैन वासिक आजाद ने मुख्य अतिथि की उनके बहुमुल्य समय स्कूल के छात्र-छात्राओं को देने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया।
