बुलंदशहर : आज दिनांक 11अक्टूबर को जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसको प्रदेश सचिव डॉ शोएब जिलाध्यक्ष ठा राकेश भाटी एवम शहर अध्यक्ष प्रशान्त बाल्मीकि ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आरम्भ से ही देश के संविधान और दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है।
इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में मान्यवर कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर से संविधान दिवस 26 नवम्बर तक “स्वाभिमान के वास्ते- संविधान के रास्ते” के नारे के साथ दलित गौरव संवाद का आयोजन करने जा रही है।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की प्रत्येक विधान सभा के कम से कम 20 दलित बाहुल्य गांवों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें दलित समाज के डॉक्टर , इंजीनियर, वकील, शिक्षक, समाजसेवी, प्रधान, बी डी सी, जिलापंचायत के वर्तमान और पूर्व सदस्यो जैसे गणमान्य लोगों द्वारा “दलित अधिकार मांग पत्र” उनके समाज के उत्थान के लिए भरवाए जायेंगे।
प्रत्येक विधान सभा से कम से कम 500 मांग पत्र भरवाने का लक्ष्य रखा है। दलित गौरव संवाद के जरिए पार्टी जानना चाहती है कि दलित समाज की 5 प्रमुख मांगे क्या है? और दलित समाज के इन्ही गणमान्य लोगों में से दलित समाज के उत्थान के लिए पार्टी द्वारा लोक सभा चुनाव हेतु कोर ग्रुप का गठन किया जाएगा ताकि आगे की कार्य योजना तैयार की जा सके। तथा दलितों के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिल सके।
इस अवसर परपूर्व विधायक चौ गजेन्द्र सिंह, हर्ष वर्धन बाल्मिकी, शिवराम बाल्मिकी, जिया उर रहमान, अंबरीश गौतम, बसन्त पंडित, इसरायल गहलौत, ऋषि गौतमआदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।