बुलंदशहर : आज पूर्ण घोषित कार्यक्रम आज जनहित की समस्याओं को लेकर नगर में बढ़ता हुआ डेंगू बुखार टाइफाइड और नगर में बढ़ती हुई गंदगी को लेकर मुक्ति सभरवाल नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा साठा रोड पर एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक में राजकुमार गिरी प्रदेश सचिव शिवसेना मौजूद रहे बैठक में जिला अध्यक्ष सर्वेश राणा ने कहा जनपद में बुखार डेंगू मलेरिया भारी तादात में बढ़ रहा है जिसके कारण अनेक मौत हो रही है जिला प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है जिला अस्पताल में मरीज एक-एक बेड पर दो-दो मरीज लेते हुए अस्पताल मेंजो पर लेट कर लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
नगर में अनेक जिम खुले हुए हैं जिसमें कुछ दिनों पर गुंडागर्दी खुलेआम चल रही है लगातार बहन बेटियों के साथ शोषण किया जा रहा है ऐसे जिम मालिकों को शिवसेना सबक सिखाएगी।
इस अवसर पर सुधीर सैनी युवा जिला अध्यक्ष, बबिता तंवर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, मुक्ति सभरवाल नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, सरोज रानी जिला महासचिव महिला मोर्चा, सुनीता सिंह जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, अंजली ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, निखिल साहू, दीपक वर्मा नगर अध्यक्ष शिवसेना, अमित महाजन जिला उपाध्यक्ष, जय भगवान जिला संगठन मंत्री, गीता दुग्गल जिला सचिव महिला मोर्चा, रिंकू सिंह नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, देवदास सलाहकार, शाहिद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।