तीन दिवसीय रोवर रेंजर प्रवेश कैम्प शुरू अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद : बुलंदशहर अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में बुधवार को रोवर रेंजर प्रवेश शिविर आयोजित किया गया। शिविर लगातार तीन दिन तक जारी रहेगा।शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि शिक्षा और श्रेष्ठ संस्कार मानव के सर्वश्रेष्ठ गुण हैं। सेवा भाव से कार्य करने से हर क्षेत्र में सफलता निश्चित है। रेंजर लीडर प्रोफेसर निशा चौधरी ने शिविर के उद्देश्य लक्ष्य और समय अवधि पर प्रकाश डाला। बताया कि यह शिविर 4 अप्रैल तक जारी रहेगा।कैंप के मुख्य प्रशिक्षक उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बुलंदशहर पवन कुमार राठी‌ ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला और रोवर रेंजर, स्काउट गाइड और कब बुलबुल की श्रेणी, उद्देश्य और इनके सामाजिक योगदान को विस्तार से समझाया। उन्होने ताली, स्काउट गाइड ताली, स्वागत ताली के प्रकार बताए और कब किसका उपयोग किया जाता है यह समझाया। गांठें,बंधन के भेद बताए तथा टोली भेद टोली चिन्ह,टोली पदनाम समझाये।रोवर रेंजर लीडर प्रोफेसर निशा चौधरी ने पवन राठी को पौध भैंट कर हरित पहल को साकार किया।रोवर लीडर डा मनीष मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोफेसर भीष्म सिंह, प्रोफेसर हरेंद्र सिंह, प्रोफेसर के डी वर्मा पंकज कुमार डॉ दुष्यंत कुमार सुनील कुमार मनीष कुमार अनुराग यादव उमा भारती शीतल आर्य अंजू विनीता आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *