- बैंक में लूट करने वाले बदमाशों से स्वाट टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस की हुई मुठभेड़,
- जवाबी कार्यवाही में 02 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,
- कब्जे से लूटी हूई नकदी, अवैध असलहा, कारतूस व 01 बाइक बरामद
बुलंदशहर : गुरुवार को सुबह में स्वाट टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस मामन कला जाने वाले रास्ते पर चैकिंग कर रही थी उसी समय एक बाइक पर सवार 03 व्यक्ति सामने से आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया तो बाइक को तेजी से मामन गांव की तरफ मोडकर भगाने लगे पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दुरी पर जाकर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये व 01 बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार/घायल बदमाशों की पहचान 1. आबिद पुत्र इशाक अली निवासी मौहमदी का नंगला थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर अहमद पुत्र इस्माइल निवासी उपरोक्त के रुप में हुई।
घायल बदमाश आबिद व अहमद को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई नकदी, अवैध असलहा, कारतूस व 01 बाइक बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे/अपराधी हैं जिनके द्वारा दिनांक 09.10.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्त्रगत ग्राम नीमखेडा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (विशेष कृषि ऋण शाखा) में लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं 575/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत हैं पुलिस द्वारा तकनीकी माध्यमों से इन बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे कि इसी क्रम में आज बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त आबिद ने पूछताछ में बताया कि उसने लूटे गये रुपयों में से 2,10,000/- रुपये अपने बैंक खाते में जमा करा दिये हैं।
बरामद मोटरसाइकिल को जनपद अलीगढ के थाना रोरावर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना रोरावर पर मुअसं 448/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं
- पुलिस ने बरामद किया 4,50,000/- रुपये नकद(लूटे हुए)
- 01 पिस्टल 32 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस
- 02 तमंचे 315 बोर मय 03 खोखा कारतूस
- 01 मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त) (सही नं0-यूपी-81सी वाई-2899)
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- धर्मेन्द्र सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात उ0नि0 अमित कुमार का0 सचिन चौहान, का0 सचिन, का0 गौरव राणा, का0 श्याम चौधरी, का0 आशीष
स्वाट टीम-
- मौ0 असलम प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम ।
- उ0नि0 राहुल चौधरी प्रभारी सर्विलांस
- है0का0 मनोज दीक्षित, है0का0 अशोक यादव, है0का0 कपिल नैन, है0का0 नीरज त्यागी, है0का0 जितेश कुमार, है0का0 अशोक चौधरी, है0का0 प्रबल तोमर, है0का0 प्रदीप त्यागी, है0का0 मनीष त्यागी, है0का0 विशाल चौहान, है0का0 वसीम आदि शामिल रहे।