बुलन्दशहर : स्थानीय गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय था ‘‘साहित्य में रूचि कैसे विकसित करें‘‘। इस अवसर पर प्रसिद्ध उपन्यासकार प्रो0 विकास शर्मा ने कहा कि छात्राओं को चाहिए कि वे साहित्य में अभिरूचि विकसित करें। क्लासिकल साहित्य को पढ़कर ही युवा पीढ़ी राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति संवेदनशालि होगी व पारिवारिक मूल्यों के प्रति भावुक रहेंगी। प्रो0 विकास ने अंग्रेजी व हिन्दी साहित्य के लेखकों के उदाहरण देते हुए साहित्य की महता पर प्रकाश डाला। छात्राओं को विभिन्न अवसरों पर साहित्य व भाषा के प्रयाग की जानकारी दी। छात्राओं के सभी प्रश्नों के साहित्यिक शैली में उत्तर दिए।महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 अंशु बंसल जी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया एव अपने उद्बोधन में छात्राओं को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत् प्रयास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ0 अनुपमा शर्मा एवं प्राध्यापिका कु0 अंजलि शर्मा ने किया।
छात्राएँ साहित्य के प्रति अनुराग विकसित करें
