भाजपा-आरएसएस गरीब और मिडिल क्लास को लूटकर अडानी का भर रहे खजाना : जियाउर्रहमान
छतारी/ बुलंदशहर (संवाददाता) जेपी गुप्ता/रीशू कुमार । एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक उपक्रम में लगे देश के गरीब और मिडिल क्लास के सैंकड़ो करोड़ रुपये को अडानी की कंपनियों में निवेश के लिए मोदी सरकार द्वारा बाध्य करने पर कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त किया और छतारी में एसबीआई बैंक के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड और पहासू ब्लॉक अध्यक्ष डॉ शखावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मोदी-अडानी की दोस्ती के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने नायब तहसीलदार लविन कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से सार्वजनिक उपक्रमो को बचाने और एसबीआई व एलआइसी में जमा गरीबी और मिडिल क्लास के हजारों करोड़ रुपये को बचाये रखने के लिए अडानी की कंपनियों में निवेश करने से रोकने की मांग की है।
शिकारपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने कहा कि भाजपा-आरएसएस गरीब और मिडिल क्लास को लूटकर अडानी का खजाना भर रहे हैं । उन्होंने कहा कि एसबीआई और एलआईसी में गरीब, मजदूर, मिडिल क्लास का रुपया जमा है, अडानी की कंपनियों में निवेश कराकर मोदी सरकार उसको भी लूटना चाहती है । जियाउर्रहमान ने कहा कि भाजपा सांसदों और आरएसएस की मोदी सरकार और अडानी की लूट पर चुप्पी मिलीभगत का उदाहरण है । उन्होने कहा कि किसान, गरीब, मजदूर को अच्छे दिन का ख्वाब दिखाकर भाजपा ने बर्बाद कर दिया है। आने वाले चुनावों में आमजनता भाजपा को आइना दिखाएगी।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ शखावत, रतन भारद्वाज, मुनाज़िम खान सोनू, कन्हैयाल बाल्मीकि, जावेद, रईस, आबिद खान, यामीन खान, राजपाल सिंह, धर्म सिंह, जाने आलम, शानू, नवदीप बुलंदशहरिया, बालकिशन, फरियाद खान, गुड्डू, हनी सिंह, यतन, नीटू, रामकुमार धनगर आदि मौजूद रहे।
