बुलन्दशहर : आज दिनांक 09.10.2023 जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा आगामी पर्वों (दुर्गा पूजा, रामलीला, दशहरा इत्यादि) के सम्बन्ध में जनपद के वरिष्ठ नागरिकों तथा कार्यक्रम आयोजकों के साथ शांति एव कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा एवं राम बारात को तय मार्ग पर निकालने तथा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु अनुमति उपरान्त ही कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई कराने, यात्रा वाले मार्गो पर पानी की टैंकरों की व्यवस्था कराने, शराब की दुकानें बन्द करने, यात्रा वाले संवेदनशील मार्गो पर नियमित पैट्रोलिंग करने, यात्रा के दौरान शस्त्र प्रदर्शन करने वालो तथा आयोजित कार्यक्रमो के लिए अवैध चंदा वसूलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हुते निर्देशत किया गया ।
बैठक में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जनपद वासियों को आगामी त्यौंहारों की शुभकामनाएं देते हुए त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने की अपील की गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती प्रयंका सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बजरंग बली चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सत्यप्रकाश सिंह व समस्त उपजिलाधिकारी एव समस्त सी ओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।