बुलंदशहर : आज रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा आज दिनांक 9 अक्टूबर दिन सोमवार को श्री हेल्थी विंग हॉस्पिटल डीएम रोड के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में मरीजों में इस कैंप का लाभ प्राप्त किया
डॉ पुलकित जैन जी ने ओजोन थेरेपी के विषय में बताया कि इसके द्वारा गठिया के अन्य प्रकार एवं दर्द में आराम मिलता है एवं रक्त की वाहिनियों में रक्त संचार सुचारू रूप से चलता रहता है इससे न तो कोई साइड इफेक्ट है ना कोई परेशानी है और एक कारगर उपाय भी है |
डॉ श्रुति मोहन उनियाल जैन जी ने बताया कि आजकल जंक फ़ूड के सेवन के कारण , पीसीओडी बीमारी के कारण एवम अन्य आदि कारण वश बच्चा लगने मैं महिलाओं को समस्या आती है, जिसका इलाज हम लोग दवाई द्वारा बुलंदशहर में कर रहे है और अभी तक काफी मरीजों ने मां बनने का सौभाग्य इस इलाज द्वारा प्राप्त हुआ । हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवम स्टाफ ने रोटरी क्लब का इस कैंप के सहयोग के लिए आभार जताया
रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा डॉक्टर पुलकित जैन , डॉ श्रुति मोहन उनियाल एवं अस्पताल के अन्य डॉक्टर को स्मृति चिन्ह एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल राजीव अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कंसल कोषाध्यक्ष जिग्नेश बंसल सुमित मित्तल विनय गुप्ता अजय मित्तल शिवम अग्रवाल शिखर अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे