नाका टोला थाना प्रभारी दुआरा सुबह त्रिवेदी होटल से उठाया गया था और मांग पत्र दिला कर नाका टोला थाना पर बैठा रखा है
बुलंदशहर : 21/9/2024 को जीपीओ पार्क हजरतगंज पर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी चंद्रपाल सिंह ने कहा भाजपा सरकार के जिला अध्यक्ष बुलंदशहर विकास चौहान और विधायक लक्ष्मी राज सिकंदराबाद इनकी मिली भगत से रविंद्र सिंह चौहान के लगभग सबा करोड रुपए प्रॉपर्टी के नाम पर दिखाकर फर्जी तरीके से हड़प लिए उसके बाद विकास चौहान जिला अध्यक्ष बुलंदशहर कार्यालय पर पंचायत में 90 लख रुपए देने का वादा किया उसके बाद फिर रविंद्र चौहान को 90 लाख राशि नहीं दी गई 17 अगस्त को बुलंदशहर में धरना प्रदर्शन आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन ने रखा था रविंद्र चौहान जी के समर्थन में फिर उसके बाद रविंद्र सिंह चौहान को धमकी ब्लैकमेलिंग करके धरना प्रदर्शन कैंसिल करा दिया 30 अगस्त तक 90 लख रुपए वापसी करने का वादा करके मुकर गए भाजपा नेता बताते हुए कहा 21 सितंबर को जीपीओ पार्क पर बोलते हुए रविंद्र चौहान ने कहा भाजपा के नेताओं द्वारा जो साजिश व सड़यंत्र किया गया है भाजपा नेताओं की उच्च स्तरीय जांच करने के लिए व 90 लाख रुपए की राशि दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र सोंपा गया माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और महामहिम राज्यपाल महोदया जी के नाम ज्ञापन दिया गया जब तलक रविंद्र चौहान को 90 लाख रुपए उनकी धनराशि नहीं मिल जाती तब तक रविंद्र चौहान जी के समर्थन में आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन संघर्ष करता रहेगा रविंद्र चौहान ने दस्तावेज पेश करते हुए मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हैं मुख्यमंत्री जी भाजपा शासन में जब अपने कार्यकर्ताओं पर ही जुल्म होगा उन्हीं को भाजपा के जिला अध्यक्ष विधायक सताएंगे भाजपा कार्यकर्ताओं का ही पैसा रूपया भाजपाई ही हड़प लेंगे तो हम जैसे सीधे-साधे कमजोर कार्यकर्ताओं को व सदस्यों को न्याय नहीं मिलेगा तो हम कहां जाएंगे मुख्यमंत्री मेरी जिला अध्यक्ष विकास चौहान की विधायक लक्ष्मी राज जी की सज्जन कुमार की और उनकी टीम की जांच कराई जाए और रविन्द्र सिंह चौहान का रुपया वापस दिलाया जाए हम आपके आभारी रहेंगे