औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम राजगढ़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी की चिकित्सकीय टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में कुल 112 ग्रामीणों ने परीक्षण कराया। शिविर में 31 मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए सभी की डेंगू मलेरिया टाइफाइड की जांच एंटीजन कार्ड से की गई सभी जांच निगेटिव पाई गई। शिविर में मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु साफ़ सफाई रखने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
आशाओं द्वारा गांव में डोर टू डोर सर्व किया गया।
इस अवसर पर डॉ तहसीन रज़ा, निशा चौधरी, पुष्पेन्द्र माहुर, महेंद्र गौड़, गुड्डी देवी आदि ने शिविर में उपचार किया।
https://happyfamilyshop24.com/viagra