ककोड़ ! मोहल्ला कुरेशियां पहुंचे राकेश भाटी ने कहा केंद्र सरकार पत्रकारों व मीडिया को ED का डर ना दिखाएं। कांग्रेस पत्रकारों की लड़ाई लड़ेगी। राकेश भाटी ने युवाओं से कहा कांग्रेस से जुड़े।
अभी कुछ दिन पहले आपने देखा बसपा सांसद को बीजेपी के संसद ने अपहृद्र भाषा का प्रयोग किया। केंद्र सरकार केवल आपस में जनता को लड़ना चाहती है। राकेश भाटी ने कहा 2024 में आप कांग्रेस को मजबूत करें और इंडिया की सरकार बनाएं।
मुनीर अकबर ने कहा केंद्र सरकार इस वक्त घबराई हुई है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता नरेंद्र चौधरी, मुनीर अकबर, किशन चौधरी, आस मोहम्मद कुरैशी, रवि लोधी, असलम सोलंकी, हनीफ कुरैशी, शाहरुख चौहान, फरमान सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे।