शिकारपुर : नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा में पशु काट रहे पांच लोग पुलिस के आने की सूचना लगते ही अध कटे पशुओं को छोड़ कर फरार हो गए पशु काट रहे लोग छुरा, कुल्हाड़ी, आदि काटने के उपकरण भी अपने साथ ले गए।
कस्बा इंचार्ज वीरपाल सिंह, पुलिस फोर्स के साथ फरीद पुत्र उस्मान के घेर में दो भैंस काटे जाने की सूचना मिलने पर पहुंचे तो इससे पहले ही उन्हें पुलिस के आने की जानकारी मिल गई जिस कारण वह फरार हो गए।
कस्बा इंचार्ज वीरपाल सिंह, ने भागते हुए पांच लोग दो भाइयों इकबाल व फरीद तथा तीन भाइयों पप्पू, आबिद और राशिद के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया है।
पुलिस ने पशु चिकित्सक व नगर पालिका को इसकी सूचना दी पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंच कर पशुओं के अवशेष का नमूना लिया बाकी दोनों भैंसों के अवशेष को नगर पालिका की मदद से जेसीबी मशीन से जमीन में दबवा दिया गया है।