बुलंदशहर : में विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के अध्यापक विजयपाल को आज ससम्मान फूल माला पहनकर विद्यालय से विदाई की विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित सिंह चौहान ने कहा की विदाई एक ऐसा विषय है जिसमें खुशी भी होती है और गम भी खुशी इसलिए कि उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा और सम्मान पूर्वक रहा गम इसलिए की एक हमारा साथी हमारे विद्यालय को छोड़कर जाता है विजय पाल के विदाई सम्मान समारोह में माननीय कोषाध्यक्ष व्यवस्थापक एवं अध्यक्ष का दिशा निर्देशन प्राप्त हुआ तथा अनेक आचार्य बंधुओ ने विजय पाल के साथ अपने बीते हुए पलों का स्मरण सभी के समक्ष प्रस्तुत किया
विदाई खुशी भी और गम भी
