अपना शहर

शब ए बारात पर्व मनाया गया इबादत और दुआओं के वास्ते

औरंगाबाद (संवाददाता) राजेन्द्र अग्रवाल : जहां हिंदू भाई होलिका दहन के पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे थे वहीं दूसरी ओर लगभग उसी समय मुस्लिम भाई मजारों और मस्जिदों में इबादत करने और अपने पूर्वजों की रुह को जन्नत अता करने की दुआ कबूल कराने कब्रिस्तानों में आवाजाही करने में मशगूल थे। बच्चों ने आतिशबाजी करते हुए शब ए बारात पर्व मनाया लेकिन अधिकांश युवा मस्जिदों में इबादत करते रहे। दोनों ही पर्व शांति पूर्वक संपन्न हुए।

Loading

Spread the love

48 Replies to “शब ए बारात पर्व मनाया गया इबादत और दुआओं के वास्ते

  1. أكبر شركة لانتاج أنابيب البولي ايثيلين و يو بي سي ومستلزماتها للمنتجات الصناعية في عيراق

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *