बुलंदशहर : आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्लोक कुमार द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व आम जनमानस में सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के कालाआम से असांरी रोड, अम्बर रोड, डिप्टीगंज, मोतीबाग एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा आमजन से वार्ता कर आपसी सद्धभाव/शांति एवं सोहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अपराध पूर्णिमा सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।