- लोगों की सजगता, पुलिस व नगरपंचायत की त्वरित कार्रवाई से आग पर पा लिया गया जल्द ही काबू
औरंगाबाद (संवाददाता) राजेन्द्र अग्रवाल : कसबे के स्टेट हाइवे स्थित जामा मस्जिद के सामने फहीमुद्दीन सैफी की प्लास्टिक गुड्स और टैन्ट की दुकान में बुधवार की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, कसबा चौकी इंचार्ज मनेन्द्र सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायरब्रिगेड को सूचना दी।उधर नगर पंचायत कर्मचारियों ने पानी भरा टैंकर तत्काल मौके पर आग बुझाने भिजवाया।
बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे लोगों ने दुकान में रखे प्लास्टिक गुड्स डृम बाल्टी टब आदि बाहर निकाले और आग की भयावहता को रोकने में मदद की। लोगों के सामूहिक प्रयासों पुलिस की तत्परता और नगर पंचायत कर्मियों की मदद से स्थित विकराल होने से बाल बाल बच गयी। जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया।
अब्दुल्ला कुरैशी, बौबी शर्मा, आसिफ सैफी, प्रेम सैनी सुशील अग्रवाल लवली सुशील चौधरी, राजीव गुप्ता, अख्तर अली मेवाती,अजीज सैफी गुड्डू सैफी आदि ने आग पर काबू पाने में काफी मदद की।
