अपना शहर

क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

  • काशीपुर उत्तराखंड में हुआ आयोजन

औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता काशीपुर उत्तराखंड में 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित की गई। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद की होनहार छात्रा लक्ष्मी ने रिले दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। इसी छात्रा ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 48 जिलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।

विदित हो कि लक्ष्मी ने पिलखुवा में ग्राम भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में 400मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया था। तथा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।

प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा ने लक्ष्मी को विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय स्तर पर लक्ष्मी को शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा।

Loading

Spread the love

2 Replies to “क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

  1. What’s Happoening i am new tto this, I stumbled upoon ths I havfe flund It
    absolutely helpfjl aand it has aided mme out loads. I’m hoping to conntribute & assist diferent customers like itss aidd me.
    Grreat job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *