बुलंदशहर : में नए सत्र में छात्रों के विद्यालय में प्रवेश करने पर सिविलियन विद्यालय हरिश्चंद्र नगर बुलंदशहर के स्कूल प्रभारी रुस्तम जमा ने बच्चों के आगमन पर फूल वर्षा कर किया बच्चों का स्वागत स्कूल प्रभारी रुस्तम जमा ने बताया की विद्यालय का सत्र 25-26 का आज प्रारंभ का पहला दिन है आज हमने बच्चों के आगमन पर तिलक लगाकर फूल वर्षा कर स्वागत किया बच्चों में भी स्कूल में दिखा उत्साह
पुष्प वर्षा कर बच्चों के आगमन पर किया स्वागत
