बुलंदशहर : जिलापंचायत अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी ने गौवशों के भरण-पोषण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा,भूसा, हरा-भरा चारा, स्वच्छ पानी आदि के बारे में ली विस्तृत जानकारी। तथा संबंधित लोगों को गौवशौ को भरण-पोषण के लिए भूसा अथवा हरे-भरे चारें को समय से, नियमित रूप से उपलब्ध कराने के लिए निर्देश। साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि गौवशों का समय-समय पर नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार व टीकाकरण करें। संबंधित सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि गौशाला में स्वेच्छा से अपने अपने स्तर से सहयोग प्रदान करें।

Spread the love