- डा० राजेश गर्ग रहे मुख्य अतिथि
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सपनों का भारत विषयक सेमिनार एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी ए वी पी जी कालेज बुलंदशहरके इतिहास विभाग प्रभारी प्रोफेसर राजेश गर्ग, प्रोफेसर के डी वर्मा, एवं डॉ निशा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनीष मिश्रा ने दो अक्टूबर के महत्व पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व कालेज प्राध्यापकों ने मुख्य अतिथि डॉ राजेश गर्ग को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ राजेश गर्ग ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सपनों के भारत पर सभी को दोनों महान विभूतियों के विचारों से रूबरू कराया। डॉ गर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलकर देश को प्रगति की ओर हम सभी अग्रसर कर सकते हैं। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस से पधारी डॉ निशा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस को सही मायने में गांधी जी की सत्य और अहिंसा की नीति का अनुसरण करके सफल बनाया जा सकता है। डॉ रामजी द्विवेदी ने अहिंसा दिवस के ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि ने, द्वितीय स्थान मोहित गौतम ने तथा तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया। रिंकू सागर और लक्ष्मण को सांत्वना पुरस्कार विजेता घोषित किया गया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम में महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स यूनिट ने महाविद्यालय परिसर में साफ़ सफाई कर स्वच्छ बनाया।
इस अवसर पर प्रो राजेश सिंह, डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा ध्रुव कुमार रानी अभय कुमार श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक पुरूषोत्तम शर्मा अरुण मिश्रा शाने अली आदि मौजूद रहे। डॉ दिव्या बाला पाठक ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।
Процесс 3D-печати. Анимация, показывающая, как 3D-принтер печатает трехмерный объект, слой за слоем 3D печать Моделирование и постобработка.
negative side effects of ashwagandha
It’s ann amazing pazragraph designed for all the web people; tthey
wwill obtaiun adsvantage from it I am sure.