- साफ सफाई पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी।
बुलंदशहर : डिबाई क्षेत्र तीर्थ स्थल राजघाट में रविवार को आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जया राजन व जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने गंगा में नोका विहार करते हुए बांके बिहारी घाट पर पहुंचे जहां विधि विधान से मां गंगा का पूजा-अर्चना की व गंगा में दुग्ध अभिषेक भी किया और गंगा मां की आरती की।
राजघाट बांके बिहारी घाट पर कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह ने गंगा पखवाड़े के तहत गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई लोगों से अपील की गयी कि गांव को स्वच्छ रखने के लिए साफ सफाई करें और सफाई के उपरांत कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डाले साफ सफाई रहने से बीमारियां भी दूर रहती है।
जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि राजघाट गांव में सफा सफाई को देखते हुए नाराज व्यक्त की है राजघाट में पाॅलीथिन प्लास्टिक के निस्तारण के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा स्थापित किए गए।
प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट का भी मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी ने फिता काटकर उद्घाटन किया यूनिट में पाॅलीथिन के निस्तारण के लिए लगायी गयी मशीनों का अवलोकन करते हुए उनके बारे में जानकारी की बताया गया कि इस यूनिट के माध्यम से पाॅलीथिन प्लास्टिक की ईंट बनाकर उनका प्रयोग सड़क आदि बनाने में किया जाएग।
स यूनिट के संचालित होने से वेस्ट प्लास्टिक का डिस्पोजल किया जा सकेगा जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप कुमार मीणा, जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह, नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अमित पाठक ,वन विभाग अधिकारी, उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, नेहरू युवा केन्द्र बुलंदशहर, जिला पंचायत राज अधिकारी डीपीआरओ, नरौरा थाना प्रभारी अतुल कुमार चौहान एवं अन्य अधिकारी गांव के समस्त नागरिक मौजूद रहे।