अपना शहर

पहासू में जल्दी होगा महाराणा प्रताप चौक का निर्माण : विधायक

बदरखा सीरवास में क्षत्रिय सम्मेलन में उमरा जन सैलाब

छतारी : रविवार को बदरखा सीरवास में विशाल क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। विशाल क्षत्रिय सम्मेलन समारोह में भाजपा ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकास चौहान, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा सहित हजारों से अधिक क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे हैं। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि जल्द ही पहासू में महाराणा प्रताप चौक का निर्माण होगा। महाराणा प्रताप चौक का निर्माण होने से पहासू को अलग पहचान मिलेगी। पूर्व में विधानसभा क्षेत्र में परशुराम चौक, शहीद भगत सिंह, अहिल्यवाई होलकर चौक, बाबू जी कल्याण सिंह चौक आदि का निर्माण हुआ है।

छतारी के गांव बदरखा सीरवास स्थित उच्च माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में रविवार को विशाल क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। विशाल क्षत्रिय सम्मेलन में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकास चौहान, पूर्व राज्यमंत्री व शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, भाजपा युवा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष दीपक दुलहेरा, पहासू ब्लाक प्रमुख मुनेश जादौन, शिकारपुर ब्लाक प्रमुख पंकज गौतम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक अनिल शर्मा और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकास चौहान को पुष्पवाला पहनकर स्वागत किया है। विशाल क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा कस्बा पहासू के चौराहे पर महाराणा प्रताप चौक का निर्माण कराया जाएगा। जिसका प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। महाराणा प्रताप चौक का निर्माण होने से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि आपने मुझे मतदान कर विधायक बनाया है मैं आपकी जरूरत के अनुसार विकास कार्य करके चुकाऊंगा।

भाजपा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने क्षत्रिय सम्मान समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर अंतिम व्यक्ति की अपनी सरकार है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान, युवा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष दीपक दुलारे, दीपक ऋषि, वीरेंद्र सिंह लोर, ललित शर्मा, भाजपा नेता कुश शर्मा, राजीव राघव, अश्वनी सिंह, पंजक कुमार, छोटे चेयरमैन, मनोज शर्मा, परवेन्द्र देशवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष राघव, विमल राघव, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *