बुलंदशहर : में आज भाजपा जिला कार्यालय गंगानगर बुलंदशहर पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में मेरा योग गुरु नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर मंडल प्रभारी स्याना होने के नाते रहना हुआ बैठक में आगामी पार्टी द्वारा निश्चित किए गए अभियानों को लेकर जिम्मेदारी दी गई सभी जनप्रतिनिधिगण मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारीगणों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाने का अभियान को सफल बनाने का भरोसा दिलाया घर घर संपर्क अभियान पार्टी का स्थापना दिवस डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती प्रबुद्ध विचारगोष्ठी आदि आदि अभियानों को सफल बनाने का वादा किया आज के कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी बदायूं से माननीय विधायक आदरणीय महेश गुप्ता जी द्वारा किया गया वादा आज सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षगणों यशस्वी जिला अध्यक्ष विकास चौहान जी को उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों को एक एक दीवार घड़ी उपहार के रूप में देकर सम्मानित करने का काम किया बैठक में यशस्वी जिला अध्यक्ष विकास चौहान जी ने समय की बाध्यता पर जोर दिया जिसको सभी ने सहर्ष स्वीकार किया बैठक की सूचना जिस समय की मिले उसी समय सभी की उपस्तिथि होगी तो बैठक को समय से शुरू कर समय पर पूर्ण किया जा सकेगा 2027 की जीत का मंत्र मेरा बूथ विजय संकल्प हमारा
2027 की भाजपा की तैयारी मेरा बूथ विजय संकल्प हमारा नरेन्द्र बंसल
