बुलंदशहर (संवाददाता) जेपी गुप्ता : : उद्योग व्यापार मंडल (नरेंद्र) सिकंदराबाद के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम राजमहल बैंकट हॉल में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल एवं बुलंदशहर के वरिष्ठ पदाधिकारियों सिकंदराबाद के संरक्षक टीम के द्वारा भारत माता के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं स्वर्गीय नरेंद्र अग्रवाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मी राज सिंह सहित नगर कोतवाल राजपाल सिंह तोमर ने भी शिरकत की। कोतवाल साहब ने कहा कि मैं और हमारी पुलिस नगर के सभी लोगों एवं व्यापारियों के हित में सदैव तत्पर रहेगी विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि जब से माननीय मोदी जी और माननीय योगी जी आए हैं तब से रंगदारी लूटपाट जैसी बड़ी छोटी वारदातों पर रोक लगी है व्यापारियों के हित में अनेकों कार्य हुए हैं।
इसी कड़ी में उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कौन पार्टी चाहे कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं और यदि किसी भी व्यापारी का शोषण किया गया तो वह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। सदैव व्यापारियों के हित में कार्य करते रहेंगे।
व्यापार मंडल सिकंदराबाद विधानसभा प्रभारी नितिन भटनागर ने कहा कि मैं व्यापारियों एवं उद्योग व्यापार मंडल के लिए सदैव तत्पर रहूंगा नगर अध्यक्ष नवीन राजपूत ने कहा कि यदि व्यापारियों पर किसी भी तरह की परेशानी आती है कोई भी अधिकारी व्यापारी का शोषण करता है तो मैं और हमारा पूरा मंडल व्यापारियों के हित में हमेशा तैयार खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव नितिन जैन ने किया
कार्यक्रम में सभी ने फूलों की होली खेलकर डांस करके एक दूसरे को गले लग कर होली की बधाई दी और होली मिलन कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया।
इस होली मिलन कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विशाल अरोड़ा, स्वामी परम देव जी, धनेंद्र शर्मा, शैलेंद्र त्रिवेदी, पितांबर शर्मा, विधानसभा प्रभारी नितिन भटनागर, श्योपाल सिंह, करणवीर सिंह सिरोही, नगर अध्यक्ष डॉ० नवीन राजपूत सहित उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
