बुलंदशहर : में अनूपशहर विधानसभा के गांव अडोली में लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव श्री हाजी शाहिद साहब के आवास पर ईद उल फितर की दावत का आयोजन हुआ। इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे व एकता का संदेश दिया। मुकेश शर्मा ने कहा, आपका साथ, हमारा प्रयास – विकास और खुशहाली का संकल्प” इस अवसर पर उन्होंने सभी को एकजुट होकर समाज में शांति, सौहार्द और भाईचारे को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान श्री रशीद प्रधान जी, जिला अध्यक्ष युवजन सभा श्री नीरज यादव जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री कमल गुर्जर जी और प्रेमवीर यादव जी ने आदि लोग उपस्थिति रहे। सभी ने एक साथ मिलकर ईद की खुशियों को साझा किया और समाज में आपसी प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया।
पूर्व विधायक ने दी सभी को ईद की शुभकामनाएं मुकेश पंडित
