सदर विधायक ने व्यापारियों को दिया हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन
बुलंदशहर : में अंसारी रोड बाजार में सदर विधायक प्रदीप चौधरी का भव्य स्वागत किया गया अंसारी रोड के पदाधिकारी द्वारा सदर विधायक को फूलमालाओं बुका अंग वस्त्र पगड़ी पहनकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया प्रदीप चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी जी एवं योगी जी देशहित तथा जनता के हित में बड़ी योजनाएं लाकर देश एवं प्रदेश का विकास कर रहे हैं आज भारत देश का विश्व में स्वच्छ छवि है तथा प्रदेश के अंदर भी कल कारखाने भारी संख्या में खुल रहे हैं लोगों को रोजगार मिल रहा है, उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से व्यापारियों को अपने संबोधन में बताया कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान काली नदी की सफाई व अवैध कब्जे हटाने के लिए शासन से 800 करोड रुपए स्वीकृत कराने , शिकारपुर बायपास काली नदी पर दूसरे पुल का निर्माण , डी ए वी फ्लाई ओवर से मिर्जापुर तक रोड का चार लाइन चौड़ीकरण स्वीकृत लगभग 100 करोड़ , चीलघर से इमलिया गांव तक का रोड चार लाइन चौड़ीकरण के लिए लगभग 70 करोड रुपए , गंगानगर में ग्रीन बेल्ट का निर्माण स्वीकृत कराना प्रमुख है । व्यापारियों का आवाहन किया व्यापारी को कोई भी अधिकारी परेशान करें काम ना करें मुझे जाकर बताएं आपका कार्य प्रायोरिटी से होगा मैं उन बेईमान एवं घूसखोरी अधिकारियों को कड़ी सजा दिलाऊंगा ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को जिले में रहने नहीं दिया जाएगा ।विधायक सदर प्रदीप चौधरी ने अपने उद्बोधन से पहले संगठन के प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त के साथ उनके संगठन कई सौ पदाधिकारीयों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाए l अनिल देशभक्त में विधायक को आशास्त किया कि वह 2000 से अधिक भाजपा के सदस्य बनवाएंगे मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त ने कहा की सरकारी विभागों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न और शोषण कतई भी बर्दाश्त नहीं होगा कोई अधिकारी बाजार में आए और भ्रष्टाचार की बात करें तो बाजार के सभी व्यापारियों इकट्ठा होकर उसका घेराव कर ले तथा अपने शीर्ष नेतत्व को तुरंत जानकारी दें, उन्होंने व्यापारियों से आगे कहा की संपन्न व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए ,आपके हाथ में जो मोबाइल है उसे हथियार की भांति प्रयोग करें किसी भी आशंका की दृष्टि में मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दें मोबाइल इतना बड़ा हथियार है इसकी गूंज मिडिया ,सोशल मीडिया द्वारा पूरे देश में सुनाई देती है । आपको अपनी एकता और शक्ति का प्रदर्शन करते रहना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता बाजार के वरिष्ठ व्यापारी एवं संरक्षक अशोक मित्तल द्वारा तथा संचालन गौरव जिंदल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के आयोजन अंसारी रोड बाजार के अध्यक्ष सुयश देशभक्त, दुर्गेश गोयल, अंकुर गर्ग, शुभम गुप्ता ,कान्हा सिंधी वैभव अग्रवाल राम खरबंदा विकास गोयल, बंटी वर्मा पवन मित्तल अमजद दीपक वर्मा, भरत शर्मा नवीन शर्मा बाबी शोफत प्रकाश सक्सेना पिंकी गोयल,यथार्थ अग्रवाल, राजीव गोयल,राहुल सक्सेना ,और उनकी पूरी टीम आगुंतकों का स्वागत किया । कार्यक्रम में संरक्षक देवेंद्र गोयल सुभाष अग्रवाल पवन मित्तल गिरीश कंसल नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता महामंत्री नीतीश अग्रवाल नीरज अग्रवाल पवन गोयल, नरेश वर्मा, भानु प्रताप वर्मा पंकज सहेली विनय रंगोली राजू वर्मा मोहम्मद यासिर विक्की गोयल आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।