बुलंदशहर : आज पूर्ण घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला कार्यालय पर एक बैठक हुई बैठक के बाद काले आम पार्क पहुंचे वहां पहुंचकर शिवसेना ने चार सूत्र ज्ञापन दिया और सर्वेश राणा जिला अध्यक्ष ने कहा गौशाला होने की बावजूद भी आवारा गोवंश घूम रहे जिससे हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है अगर गौशाला खुली हुई है तो आवारा गोवंश क्यों घूम रहे हैं।
प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी के आदेश अनुसार भी भ्रष्ट अधिकारी गौशाला की तरफ कोई ध्यान नहीं रख रहे हैं जिससे गांव के प्रधान की वजह से गौशाला में गए मर रही हैं ना तो उनको टाइम से चारा मिल पाता है नहीं टाइम से उनको पानी ऐसे प्रधानों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, जनपद में चरम सीमा पर सुख नशा परोसा जा रहा है।
गरीब ऐसा व्यक्ति अपनी कमाई को उसे नशे में बह रहा है जिससे उनका परिवार भूखा मर रहा है विभिन्न स्थानों पर जैसे की साठा, भवन देवीपुरा ऊपरकोट बीसा कॉलोनी जैसे अनेक स्थानों पर सुख नशा देखा जा रहा है जनपद में धाग्य मार वाहनों की बाढ़ सी आ गई है करोड़ों रुपए की सरकार को चूना लगाया जा रहा है।
ऐसे वाहनों को तुरंत बंद किया जाए और नगर में सभी सड़के टूटी पड़ी है जैसे अंसारी रोड बड़ा बाजार डिप्टी गंज अंबर सिनेमा अनेक स्थान की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हुए हैं जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है इन सभी को लेकर एक मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया।
जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा इस अवसर पर सर्वेश राणा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बबिता तंवर जिला अध्यक्ष भवानी सेना मुक्ति सभरवाल नगर अध्यक्ष भवानी सेना सुधीर सैनी जिला अध्यक्ष युवा सेना जसवंत सिंह जिला मीडिया प्रभारी महेश कुमार लोधी जिला प्रवक्ता युवा सेना सुमित सेन जिला कोऑर्डिनेटर प्रमुख नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक कुमार गोरक्षा प्रमुख प्रवेश लोधी नगर अध्यक्ष औरंगाबाद तेजवीर सिंह लोधी नगर अध्यक्ष जहांगीराबाद दीपक वर्मा नगर अध्यक्ष बुलंदशहर अमित महाजन जिला उपाध्यक्ष मनीष हिंदू आईटी सेल प्रमुख सारांश कुमार विद्यार्थी सेना जिला अध्यक्ष मनीष लोधी जिला महामंत्री अशोक कुमार सोनू राहुल गुप्ता प्रीति चौधरी जिला संगठन मंत्री भवानी सेना बिट्टू चौटाला गौरव चौटाला राहुल सभी इकट्टे होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को अपना मांग पत्र सोपा