अपना शहर

आपसी भाईचारे से मनाएं त्यौहार : एसपी देहात बीबी चौरसिया

बुलंदशहर/जहांगीराबाद : कस्बा चौकी में 12 वफात व गणेश चतुर्थी विसर्जन के पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें एसपी देहात बीवी चौरसिया ने सभी से त्योहारों को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण मनाने की अपील करते हुये कहा कि जुलूस में डीजे पर पाबंदी रहेगी और पर्व किसी की कोई समस्या है।

वह पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। कोतवाल प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि पर्व की शांति भंग वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।

वहीं कस्बे के मुफ्ती खालिद ने कहां हजरत मोहम्मद साहब का जन्म व वफात एक ही दिन हुई थी जिसके लिए 12 वफात को इस्लाम के अनुयाई मनाते हैं। मुफ्ती खालिद ने इस्लाम के अनुयायियों से अपील करते हुए बताया की हजरत मोहम्मद ल्लल्लाहु वसल्लम की याद में 28 तारीख को 12 वफात का जुलूस निकलेगा जिसमे सैकड़ो की संख्या में घोड़े शामिल होंगे ।

वहीं कांग्रेस नेता अम्बरीश वर्मा ने बताया की इस बार गणेश चतुर्थी के पर्व पर विसर्जन का कार्यक्रम शांति पूर्ण तरिके से किया जाएगा कोई भीड़ का कार्यक्रम नही किया जायेगा ,विसर्जन के लिये नगर में डेढ़ दर्जन मूर्तियां आई है जो 24 सितंबर को विसर्जन की जायेगी।

इस मौके पर सभासद मोहम्मद सुल्तान अंसारी, आदेश शर्मा, रोबिन चौधरी, अशोक लोधी, अनीश मलिक,संजय नी,ओमप्रकाश लोधी,नगरपालिका लेखाकार उधम सिंह,वसीम सैफी, शिवराज, शिव कुमार,अब्बास अंसारी,इरशाद पहलवान, साबिर अली,गप्पी पंडित,इंतजार अली, मुसीर अख्तर, हैदर हसन, समेत आदि मौजूद रहे।

Spread the love

One Reply to “आपसी भाईचारे से मनाएं त्यौहार : एसपी देहात बीबी चौरसिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *