बुलंदशहर : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निम्मित रक्तदान टेंपो का आयोजन किया गया युवा मोर्चा द्वारा खुर्जा विधानसभा में कैलाश हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कैंप का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने किया खुर्जा में आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक मीनाक्षी सिंह ,दीपक ऋषि जिला उपाध्यक्ष ,जिला महामंत्री युवा मोर्चा कृष्णपाल सिंह जिला मंत्री युवा मोर्चा रजत सिंह ,भवतोष गुर्जर ,ऋषभ पंडित शशांक अग्रवाल कपिल राघव सतपाल सिंह अभिषेक शर्मा दुर्वेश गुर्जर रहे ,इस कैंप में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान किया जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा की युवा मोर्चा द्वारा दिया गया।
रक्त देश के जरूरतमंद लोगों के काम आए इसी उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया है ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि जनपद में पांच विधानसभा में रक्तदान कैंप लगाए गए हैं जिसमें 150 यूनिट रक्त का दान किया जाएगा , युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा भी सैकड़ों युवाओं से संकल्प पत्र भी भरवाया है जिसमें संकल्प लिया कि यदि भविष्य में किसी ज़रूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होगी तो वह अपना रक्त देंगे ।
सिकंदराबाद में यशराज हॉस्पिटल में रक्तदान लगाया गया जिसका उद्घाटन युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दीपक दूल्हेरा ने किया,इसी प्रकार अनूपशहर स्याना शिकारपुर में भी युवा मोर्चा के नेतृत्व में रक्तदान कैंप लगाए गए हैं ऊपर जाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्त दिया है..