अपना शहर

भीम मोहिनी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदनपाल गौतम

जनपद बुलंदशहर में जाटव समाज के दो सिविल जज बने पुष्पेंद्र गौतम हाल निवासी चांदपुर मूल निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर कस्बा

जहांगीराबाद : के हेड कॉन्स्टेबल की पुत्री जाटव समाज की लड़की सिविल जज बनी है भीम वाहिनी ने पुष्पेंद्र गौतम के घर चाँदपुर जाकर मिठाई खिलाई वह माला पहनकर स्वागत किया भीम वाहिनी के सभी ने शुभकामना दी जनपद बुलंदशहर में जाटव समाज का दोनों ने जज बनकर नाम रोशन किया इस मौके पर भीम वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद जिला उपाध्यक्ष इस्लामुद्दीन सैफी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम गौतम मौजूद रहे पुष्पेंद्र गौतम को जिला जज बनने पर उनके भाई संजय गौतम व उनकी पत्नी पिता का विशेष योगदान रहा अपने बेटे को जज बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी भी उनके परिवार को इस मौके पर मुबारकबाद दे और कहा कि आपका नाम और जिले का नाम पुष्पेंद्र गौतम ने पढ़ाई करके जज बन कर सपना साकार किया यह जानकारी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम गौतम

Spread the love

One Reply to “भीम मोहिनी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदनपाल गौतम

  1. Everything iss very open with a realky lear explaanation oof the issues.

    It was dwfinitely informative. Your website is extremely helpful.
    Thankk youu for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *