बुलंदशहर : सेवा भारती व राष्ट्र सेविका समिति बुलंदशहर विभाग द्वारा सेवा कार्यो में विशिष्ट योगदान देने वाली मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन ललिता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज डी एम रोड बुलंदशहर में हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रजनी डिवाई ) ने कि मुख्य वक्ता डॉक्टर चंद्रकांता माथुर (प्रोफेसर दिल्ली विश्व विद्यालय) व मुख्य अतिथि मनी मित्तल (एडवोकेट सलाहकार राजू भैया सैनी विद्यालय) व विशिष्ट अतिथि मेजर निशा सिंह( नोएडा )व राजबाला सैनी (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिकारपुर रही ) मुख्य वक्ता ने कहा कि महिलाएं समाज हित के कार्यो मैं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।
घर के कार्यो से लेकर राष्ट्रपति तक बन रही हैं जिससे समाज का हित हो रहा है और देश भावना भी बढ़ रही है और भी वक्ताओं अपने अपने विचार रखे तथा समाज के हित में कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर गीत गाकर हुई मंच का संचालन डॉक्टर ममता यादव व जनमेजय ने किया इस अवसर पर डॉक्टर ममता यादव (प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा भारतीय ) गीता बंसल( विभाग उपाध्यक्ष मातृमंडल) कमलेश सोलंकी( विभाग कार्य वाहिका राष्ट्र सेविका समिति) राजबाला लक्ष्मी, मोनिका, सतीश उपाध्याय( प्रांतीय संरक्षक सेवा भारतीय) यश पाल सोलंकी , संजय गर्ग, जनमेजय उपाध्याय, अशोक शर्मा, कृष्ण गोपाल , नेम कुमार , धनंजय , भगवत स्वरूप, सुधीर जी आदि लोग रहे ।