बुलंदशहर : रविवार को नगर के गांव खलसिया चुहरपुर में भारतीय किसान यूनियन इंडिया की सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय महासचिव एड कुंवर आबिद एवं प्रदेश सचिव एड आलोक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पचात सभी पदाधिकारीगण का माल्यार्पण कर स्वागत एवम अभिनंदन किया।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एड कुंवर आबिद अली ने कहा यदि किसी भी किसान भाई का कोई भी अधिकारी या बिजली विभाग या कोई भी अन्य विभाग उत्पीड़न करता है तो हमारी यूनियन हमेशा ऐसे किसान भाइयों के साथ हमेशा खड़ी है किसी भी किसान को यदि कोई समस्या है तो मानो वो हमारी यूनियन की समस्या है।
वहीं प्रदेश सचिव एड आलोक शर्मा ने कहा कि किसान बहुत ही मेहनत से अपनी फसल का उत्पादन करता है लेकिन फिर भी किसान को अपनी मेंहनत और लागत के अनुसार फसल का लाभ नहीं मिल पाता जबकि बिचौलियों को किसान से अधिक लाभ मिल जाता है सरकार को ऐसी बिसंगती को दूर करना चाहिए।
संगठन के जिला प्रभारी आजाद भाटी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन इंडिया हमेशा किसान के साथ है, हमारी यूनियन किसानों के हित के लिए तत्पर रहेगी।
उसी क्रम संगठन का विस्तार करते हुए भारतीय किसान यूनियन इंडिया के परिवार में एडवोकेट रेखा अवस्थी शर्मा को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), एडवोकेट आलोक शर्मा को अतिरिक्त प्रभार देते हुए प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) उत्तर प्रदेश , एड मंसूर खान को भी प्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, श्योदन प्रधान जी को जिला सचिव बुलंदशहर, फरमूद को युवा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, प्रवीण यादव, फारुख, सरफराज, एड मुस्तकीम, आदि सहित कई लोगों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में भाकियू इंडिया जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार, जिला प्रभारी आजाद भाटी, शिवम गोयल, अभिषेक, रवि यादव, गौरव शर्मा,असलम मालिक, आदेश,खुशमुख, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट कुंवर आबिद अली, संचालन जिला अध्यक्ष ऋषि चौधरी एवं कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट मंसूर एवं एड मुस्तकीम द्वारा किया गया।