अनूपशहर :’ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ के नेतृत्व में अनंतनाग व राजौरी में शहीद हुए सेना व पुलिस के अधिकारी व जवानों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर शहीद स्मारक पर कैंडल लगाकर 2 मिनट का मौन रखा शुक्रवार कि शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर शिव चौक के निकट स्थित शहीद स्मारक पर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों व सेना के बीच हुए एनकाउंटर में सेना व पुलिस के अधिकारियों व जवानों की हुई शहादत व राजौरी में जवान की शहादत पर उनकी दिवंगत आत्मा की प्रार्थना के लिए शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा अमर शहीद के परिजनों को व देशवासियों को हिम्मत प्रदान करने की कामना की कांग्रेस जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ ने कहा कि सेना के अधिकारियों व जवानों की शहादत को हम सब देश के नागरिक जाया नहीं जाने देंगे आतंकियों के साथ-साथ आतंकवाद को पन्हा देने वाले देश पाकिस्तान से भी शक्ति से निपटने का सरकार से आह्वान किया। प्रार्थना सभा में अध्यक्ष बबलू कुरैशी कौशल शर्मा अध्यक्ष सलाम खान प्रभात कौशिक हेमंत भारद्वाज टिंकू बघेल प्रवीण गौड़ रिजवान कुरैशी आरिफराईन सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।