कशिश बनीं मिस फेयरवेलसरस्वती बालिका विद्यालय में हुआ विदाई समारोह सहेलियों की आंखें भर आईं विदा देते

औरंगाबाद : बुलंदशहर मेन सदर बाजार औरंगाबाद स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में मंगलवार को कक्षा 12 की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंधिका रीना सिंघल एवं निदेशक अमन सिंघल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

अपने संबोधन में रीना सिंघल ने कहा कि विदाई का क्षण हमेशा भावुकता भरा होता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु हमेशा प्रयासरत रहें और अपनी योग्यता और क्षमता का उपयोग अपने भविष्य को संवारने में करें और अपने माता-पिता के साथ साथ अपने विद्यालय का भी नाम रोशन करें।

कक्षा ग्यारह की छात्राओं ने अपनी सीनियर छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ विभिन्न कविता गीत गायन किया। विदाई के भावुक क्षणों में सभी की आंखें भर आईं। कक्षा 12 की छात्रा कशिश मिस फेयरवेल बनीं। प्रबंधिका रीना सिंघल ने मिस फेयरवेल को ताज पहनाया और सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कक्षा 11की छात्राओं ने भी उपहार भेंट कर सम्मानित किया ।

प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल ने बच्चियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने परीक्षा संबंधी विभिन्न दिशानिर्देश दिए और तनाव मुक्त रहकर परीक्षा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंघल ने किया। भावना, दिशा, हिमांशी, मौंटी,राखी, पूजा, संतोष आदि ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रीति संजीव सुभाष गिरी माहिरा,सबिया,समरीन आदि ने सहयोग किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *