अपना शहर

सेवा दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस, स्कूलों में बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री…

बुलंदशहर : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिवस को सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन एवं आजाद पब्लिक स्कूल द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए 2 स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

शुक्रवार को बुलंदशहर के सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी और महाराणा प्रताप सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्र चेतना मिशन एवं आजाद पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।

अतिथि आजाद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वासिक आजाद एवं शारिक आजाद तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं खुर्जा नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सोनी प्रधान ने बच्चों को पाठ्य सामग्री की किट बांटकर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

वासिक आजाद ने कहा कि जिस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करके हम सबको गौरवान्वित कर रहे हैं, उसी तरह उनसे प्रेरणा लेते हुए हम सभी को भी देश के सम्मान और विकास में योगदान करना है।

राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने भी दोनों विद्यालयों में बच्चों को नरेन्द्र मोदी जी के जीवन संघर्ष, परिश्रम, भारतीय राजनीति में अभूतपूर्व योगदान और विश्व भर में उनके सम्मान का वर्णन करते हुए मोदी जी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

दोनों विद्यालयों में 250 बच्चों को पाठ्य सामग्री किट में 6 कॉपी, 1 पेंसिल बॉक्स, 1 लंच बॉक्स, पेंसिल पैकेट, रबड़ पैकेट, शार्पनर पैकेट, स्केच पैन पैकेट, स्केल आदि सामग्री सम्मिलित रही।

कार्यक्रम में वासिक आजाद, शारिक आजाद, हेमन्त सिंह, सोनी प्रधान, पिंटू गुर्जर, कृष्ण मिश्रा, स्वदेश चौधरी, रवि पाल, सुमित चौधरी, जतिन सिंह, रामअवतार लोधी, प्रशांत चक्रवर्ती, गौरव लोधी, देवेश शर्मा आदि सम्मिलित रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *