रामघाट : गंगा में फागुन मास की पूर्णिमा पर हजारों लोगों ने पूजा अर्चना कर गंगा में डुबकी लगाई घाट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कोई घटना नहीं घट सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामघाट गंगा घाट पर गंगा स्नान करने वालें भक्तजनों का सुबह के 4:00 बजे से ही घाट पर आना शुरू हो गया था जो गंगा में पूजा अर्चना कर हर हर गंगे के जय कारों के साथ डुबकी लगा कर अपने गंतव्य स्थान को जाते देखा गया
गंगा घाट पर जाम न लग सके जिसको लेकर रामघाट थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने दोनों नहरों से पहले सभी बाइक जीप कार टेंपो ई रिक्शा को रोक दिया गया था जिसके कारण गंगा घाट पर शांति व्यवस्था बनी रही।
गंगा में कोई हादसा ना हो सके जिसकी सुरक्षा हेतु घाट पर सचिन व राजकुमार कांस्टेबल व महिला हैड कांस्टेबल प्रेमवती शर्मा पलक यादव सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को लगाया था जो गंगा में स्नान करने वाले गंगा भक्तों को सिटी बजाकर सचेत कर रहे थे कि जायदा अंदर गंगा स्नान नहीं करें
थाना प्रभारी ने दोनों नहरों के पुल पर पुलिस कर्मियों को लगाया गया था जिन्होने एक भी कोई वाहन अंदर गंगा घाट तक नहीं जाने दिया जिसको लेकर नोंकझोंक होते देखा गया
रामघाट थाना प्रभारी की कड़ी मेहनत सख्ती के कारण गंगा घाट पर कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला।
