अपना शहर

दोनों अध्यापकों को शॉल ओढ़ाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया

बुलंदशहर : आज माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर जनपद के जहांगीराबाद के शिव कुमार जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सी0पी0 अग्रवाल को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 दिया गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सारंगपुर, पहासू के शिक्षक रिंकू सिंह को राज्य सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 दिया गया।

जनपद के दोनों अध्यापकों को सम्मानित किये जाने से जनपद का नाम रोशन होने पर आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने दोनों अध्यापकों को शॉल ओढ़ाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि शिक्षा के क्षेत्र में लग्न के साथ योगदान देने वाले शिक्षकों को महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा सम्मानित किया गया है। इससे अन्य शिक्षकों का भी मनोबल बढेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका, सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडेय मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *